आंखें बंद कर जरा देर
बीते वक्त को निहार लूं
जी करता है आज थोड़ा वक्त
अपने साथ गुजार लूं...
पलों में कैद है जिंदगी और
जिंदगी चंद पलों में बीत जाती है
जो पल छूट जाते हैं हमसे
याद उनकी बड़ा सताती है...
उन यादों पर चढ़ी धूल को
जरा सा मैं बुहार लूं
जी करता है आज थोड़ा वक्त
अपने साथ गुजार लूं...
जो चेहरे कभी बेहद प्यारे थे हमें
आज सिर्फ उनकी परछाई नजर आती है
न जाने क्यों उन चेहरों की याद
वक्त के साथ धुंधली पड़ती जाती है
उन चेहरों की तस्वीरें
अपने दिल में उतार लूं
जी करता है आज थोड़ा वक्त
अपने साथ गुजार लूं...
बीते वक्त को निहार लूं
जी करता है आज थोड़ा वक्त
अपने साथ गुजार लूं...
पलों में कैद है जिंदगी और
जिंदगी चंद पलों में बीत जाती है
जो पल छूट जाते हैं हमसे
याद उनकी बड़ा सताती है...
उन यादों पर चढ़ी धूल को
जरा सा मैं बुहार लूं
जी करता है आज थोड़ा वक्त
अपने साथ गुजार लूं...
जो चेहरे कभी बेहद प्यारे थे हमें
आज सिर्फ उनकी परछाई नजर आती है
न जाने क्यों उन चेहरों की याद
वक्त के साथ धुंधली पड़ती जाती है
उन चेहरों की तस्वीरें
अपने दिल में उतार लूं
जी करता है आज थोड़ा वक्त
अपने साथ गुजार लूं...
No comments:
Post a Comment