Tuesday, August 3, 2010

'उड़ान'
ज़िन्दगी को लेकर हम सबका अलग अलग नज़रिया होता है और कई तरह के ख्वाब होते हैं। इन्हीं ख्वाबों को जब सोच का आसमान मिलता है तो इनकी उड़ान पूरी होती है... मैं भी इस ब्लॉग के सहारे अपने सपनों के उड़ान के लिए आसमां तलाश कर रही हूँ... उम्मीद है आपको ये पन्ना और इसके लेख पसंद aayenge...
चूँकि यहाँ हम सपनो की बातें कर रहे हैं ... इसलिए यहाँ पर किसी एक विषय को ही नहीं उठाया जाएगा... यहाँ भावनाओं को कहानी, कविता और लेखों के ज़रिये व्यक्त करने की आज़ादी होगी...

तो आइये एक नया आसमां खोजें, एक nayi उड़ान के साथ...
- शरबानी बैनर्जी