Tuesday, October 10, 2017

बेमुकम्मल मोहब्बत

ना वो खामोशी की जुबां समझ सका
ना मुझसे लफ्जों में जज़्बात बयां हुए...
ये सच है इश्क दोनों को था,
मगर हमारे मिलने के हालात ही कहां हुए...
कुछ हलचल तो हुई थी इस जहां में
जब नजरें दो चार हुई थीं...
मगर यायावरी तेरी फितरत थी
सो मेरे इरादे बस दर्द में फना हुए...

एक बार तो सुन लो, वो जो मैं कह न सकी....

सुनो,
अगर तुम इस मौसम में थोड़ा इश्क छिड़क देते
तो बारिश में धुले रंग कुछ और निखर जाते...
अगर इस कुनकुनी सी ठंड में जो दोनों एक लिहाफ ओढ़ लेते
तो शीशे पर जमी भाप पर एक दिल बना पाते...

सुनो ना,
अगर तुम केसर की छोटी डिब्बी में प्यार भरकर दे देते
तो जिंदगी के कई साल उसकी खुशबू से महक जाते...
अगर तुम उस दिन कुछ और वक्त तक मेरी आंखों में देख पाते
तो शायद मेरी तरह तुम भी मोहब्बत की गिरफ्त में आ जाते

अगर तुम ये सारी बातें सुन पाते
जो जानते कि हर उस पल जब तुम पास होकर भी दूर थे
मैं तुम्हारे करीब आने का इंतजार कर रही थी
उस वक्त अगर तुम वॉट्स एप की जगह मेरी बातें सुन लेते
तो शायद वो सुन पाते जो मैंने नहीं कहा था....

Thursday, January 29, 2015

मृगतृष्णा

मन की मेरे मन ही जाने
दूजा जाने ना
मन बैरी बन दर दर भटके
कहना माने ना
दूर अंधेरे मन के मेरे
कर दे ओ कृष्णा
सच मन का मैं तब ही जानू
तोड़ू मृगतृष्णा....

मन की मानी

हां मैंने बस मन की मानी
तोड़ी सारी रीत पुरानी

साथी बैरी भए हमारे
अनजाना मनमीत बना रे

गुड़िया हो गई देख सयानी
चलेगी ना अब तेरी मनमानी

Wednesday, June 18, 2014

कुछ खो गया है

कुछ खो गया है अंदर का
 ढूंढ रही हूं  मैं अरसे से

मन कस्तूरी बन है भटका
नैन मचल रहे हैं तरसे से

बंजर धरती कैसे बताये
क्यों लगते बादल  बरसे से

भीतर घना अंधेरा छाया
बाहर फैली है रौनक, चारो ओर चलते जलसे से 

Sunday, December 29, 2013

इठलाएगी भोर

ज़िन्दगी हमसे रूठी रही न जाने किस बात पे 
हम भी उसे मनाते रहे शिद्दत से, जज़बात से 

हार मानेंगे नहीं, हमको ये कसम है 
काफिरों से कह दो की जिगर में बाकी अभी दम है 

ये दावा है अपना कि कभी वक़्त लेगा करवट हमारी ओर 
घना अँधेरा चीरकर, इठलाएगी भोर।। 

Friday, December 27, 2013

हम इश्क़ हैं

जब तक दिलों में रोशन है चिराग-ए-उम्मीद
मायूसी के अँधेरे यूँ ही लरजते रहेंगे।

सेहराओं में भी बरसती है घटाओं की मोहब्बत
ऐसा नहीं है के वो तरसते रहेंगे।

हमें खामोश करने के लिए मौत कि नींद सुलाना होगा
जिगर में जब तक दम है हम गरजते रहेंगे।

नफरतों की आंधी हमें नहीं मिटा सकती
हम इश्क़ हैं, भरी बरसात में भी सुलगते रहेंगे।