जहां थोड़ा प्यार मिले
ये वहीं अटक जाता है
ये दिल तो आवारा है
हर मोड़ पे भटक जाता है
बंजारों सा फिरता है
प्यार मिले तो गिरता है
जल्द रूठता है लेकिन फिर
जल्दी से ये मान भी जाता है
ये दिल तो आवारा है
हर मोड़ पे भटक जाता है
एक प्यार भरी निगाह पाकर ये
शर्माकर झिझक जाता है
लेकिन एक जगह पर ये कमबख्त
कहां देर तक टिक पाता है
कांच का बना है छोटी सी बात पर
बहुत जल्द चटक जाता है
ये दिल तो आवारा है
हर मोड़ पे भटक जाता है
ये वहीं अटक जाता है
ये दिल तो आवारा है
हर मोड़ पे भटक जाता है
बंजारों सा फिरता है
प्यार मिले तो गिरता है
जल्द रूठता है लेकिन फिर
जल्दी से ये मान भी जाता है
ये दिल तो आवारा है
हर मोड़ पे भटक जाता है
एक प्यार भरी निगाह पाकर ये
शर्माकर झिझक जाता है
लेकिन एक जगह पर ये कमबख्त
कहां देर तक टिक पाता है
कांच का बना है छोटी सी बात पर
बहुत जल्द चटक जाता है
ये दिल तो आवारा है
हर मोड़ पे भटक जाता है