Thursday, May 10, 2012

मतलबी दुनिया

किसी को गाडी-बंगला-कार चाहिए
किसी को ताकत-पैसा-सरकार चाहिए

कोई आगे बढ़ने को सियासत करे
कोई बनके मजलूम बगावत करे

कोई मारे सबको तीरों तलवार से
कोई करे हलकान शब्दों के वार से..

दुनिया में अब बसती सिर्फ तकरार है
सभी भूल बैठे होता क्या प्यार है....


No comments:

Post a Comment