बेफिक्र हस्ती, जिनपे छाई रहे मस्ती
चलते हैं जो अंजान राहों पर निडर
हां, वही कहलाते यायावर....
हां, वही कहलाते यायावर...
सोच उनकी प्रबल, उनको भाए नवल
जिनकी मंजिल हैं रास्ते, ना कि घर
हां, वही कहलाते यायावर...
चलते हैं जो अंजान राहों पर निडर
हां, वही कहलाते यायावर....
सबकी अपनी तलाश, वे न होते हताश
ना पाने की ख़ुशी और न ही खोने डरहां, वही कहलाते यायावर...
सोच उनकी प्रबल, उनको भाए नवल
जिनकी मंजिल हैं रास्ते, ना कि घर
हां, वही कहलाते यायावर...
thank u
ReplyDelete