Tuesday, September 13, 2011

किसी का दर्द, किसी की सौगात

एक रुई का फाहा
हल्का हो ऊपर की ओर उड़ता रहा
आसमान तक पहुंचा तो
बादल बन गया...

जमाने की गंदगी से बच नहीं पाया
तो रंग उसका मैला हो गया
दर्द से आंख नम हुई उसकी और
वो बरसात बन गया....

आंसू उसके अमृत बनकर
जमीं पर बरसे, किया उसे तर
उसका गम आदमी के लिए
सौगात बन गया....

2 comments: