Thursday, June 23, 2011

ये इश्क वो बला है...

अफसाने हकीकत में बदल जाते हैं
जब प्यार में दीवानापन शुमार होता है
आशिक और माशूक एक-दूजे में ढल जाते हैं
जब दोनों पे चढ़ा इश्क का खुमार होता है...

यूँ तो लगते हैं सभी खुश जब इश्क होता है
लेकिन सब जानते हैं की इसमें दिल बीमार होता है
दुनिया बदलने की फिराक में रहते हैं ये जोड़े
इनपर एक किस्म का जूनून सवार होता है...

भूला बिसरा भी आ जाता है राह पर
जब उसे इश्क का बुखार होता है...
ये वो बला है जो लगे तो
यार पर तन मन धन सब निसार होता है...

1 comment:

  1. वाकई, इश्क में कुछ समझ नहीं आता है...

    ReplyDelete