Tuesday, June 21, 2011

खुदा मेरा भी है यारों...


ऐसा हो नहीं सकता के दुनिया में
हर कोई दिल्लगी करके, फिर दगा देगा
खुदा मेरा भी है यारों
मुझे ऐसे न सजा देगा

वो पत्थर की मूरत है
मगर उसमें दिखती मां की सूरत है
वो जानता है के मुझको
कब उसकी जरूरत है

ऐसा नहीं है के मैं रोऊं
तो वो देखकर मजा लेगा
खुदा मेरा भी है यारों
मुझे ऐसे न सजा देगा

परखता है वो यूं ही मुझको
मेरी ताकत से वो वाकिफ है
मगर मैं लडख़ड़ाऊं तो
होती उसको भी तकलीफ है

मेरी भी जीत जब होगी
तो मुझको गले लगा लेगा
खुदा मेरा भी है यारों
मुझको ऐसे न सजा देगा

2 comments:

  1. Bani tumhari Har KAVITA naa jane kyun meri apni si lagti hai...

    ReplyDelete
  2. kyonki pyar bhari har kahani kisi na kisi mod par mel kha hi jaati hai ...

    ReplyDelete